14
12 More Cheetahs Come From Africa to India: मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में 6 माह के भीतर ही चीतों की संख्या बढ़ने वाली है। फरवरी माह में कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की संख्या ढाई गुना तक बढ़ जाएगी। अभी कुनो में आठ चीते हैं, जिनमें 3 नर और 5 मादा चीते हैं। फरवरी में इनकी कुल संख्या 20 हो जाएगी।