सुपर बैलिस्टिक मिसाइल की रफ्तार से धरती के करीब से गुजरा यह क्षुद्र ग्रह, खतरे की आशंका कायम
by
written by
22
This Asteroid Passed Close to The Earth: नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को एक विशाल आकार का क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी करीब से गुजरा। इसे दूरबीन के जरिये देखा गया। इस ग्रह के धरती से टक्कर की आशंका जाहिर की जा रही थी। हालांकि यह काफी करीब से गुजर गया और टक्कर से बच गया।