देश की सांस्कृतिक परंपरा ने जीता विदेशियों का दिल, G20 में भारत की धुन पर झूम उठे डेलिगेट्स

by

G-20 Delegates Performed Folk Dance in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशियों का दिल भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर मचल पड़ा। लिहाजा G20 के कई प्रतिनिधियों ने भारतीय कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर देर तक झूमते देखे गए। ढोल, नगाड़ों की थाप ने विदेशी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर डाला। 

You may also like

Leave a Comment