18
Presidents of Guyana And Suriname India Visit: इंदौर में आज से शुरू हुए 17वें प्रवासी दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के राष्ट्रपति और प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं। गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति भी भारत दौरे पर आ चुके हैं। दोनों नेता रविवार से इंदौर में शुरू हो रहे प्रवासी दिवस सम्मेलन में भाग लेंगे।