तेज ठंड पर भारी आस्था: हाड़ कंपाती सर्दी के बीच 5 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
by
written by
18
जब बात आस्था की होती है, तो कड़ाके की ठंड भी श्रद्धालुओं के उत्साह को नहीं डिगा पाती है। इसी का नजारा 6 जनवरी को प्रयागराज संगम में देखने को मिला। यहां आज हाड़ कंपाती ठंड में भी अल सुबह से शाम तक 5 लाख से अधिक लोगों ने गंगा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।