गाजियाबाद: दो दोस्तों के तेजाब से जले चेहरे वाले शव अलग-अलग खेतों में पड़े मिले, 31 दिसंबर की रात से थे गायब
by
written by
16
गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव के दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। परिजनों ने आसपास की प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्री संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया।