“देश छोड़ दोगी तो दूंगा 1 करोड़”, मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच ने लगाया एक और बड़ा आरोप
by
written by
30
महिला जूनिया कोच ने ने कहा, मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं देश छोड़कर किसी दूसरे देश में चली जाऊं। मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेगा। मुझे अपनी शिकायत वापस नहीं लेने के लिए कहा गया है, लेकिन चुप रहने को कहा गया।