चीन की जनता की नजरों में गिर चुके हैं ‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग’, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
by
written by
36
चीन के वरिष्ठ विशेषज्ञ जेरोम कोहेन कहते हैं, ”राजनीतिक रूप से, 2022 चीनी राष्ट्रपति के लिए गौरव का वर्ष माना जाता है, लेकिन इसके बजाय इसने शी को चिंता में भी डाल दिया। उनका देश उथल-पुथल में है और जनता की नजर में उनकी प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है।”