“प्रचंड” बन गए नेपाल के नए प्रधानमंत्री, जानें किस गणित से दी शेर बहादुर देउबा को मात?

by

Nepal new PM Prachand: नेपाल में सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ”प्रचंड” ने आखिरकार मौजूदा पीएम शेर बहादुर देउबा को पछाड़ कर नए प्रधानमंत्री की कुर्सी हथिया ली है।रविवार को तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ”प्रचंड” को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। 

You may also like

Leave a Comment