क्वीन एलिजाबेथ II की मौत से लेकर बार-बार प्रधानमंत्री बदलने तक, ब्रिटेन के लिए कैसा रहा साल 2022
by
written by
15
Year 2022 For UK: ब्रिटेन के लिए साल 2022 काफी उठा पटक वाला रहा है। यहां इस साल कई प्रधानमंत्री बदल गए। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की इसी साल मौत हुई है। ये साल इसलिए भी ऐतिहासिक रहा है क्योंकि भारतीय मूल के ऋषि सुनक 200 साल के इतिहास में पदभार संभालने वाले सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं।