16
रूस के इरादे खतरनाक होते जा रहे हैं। यूक्रेन पर हाल के समय में हमले तेज कर दिए हैं। मिसाइलों से लगातार अटैक किए जा रहे हैं। शुक्रवार को तो रूस ने बेहद आक्रामक रूख दिखाते हुए एकसाथ लगातार 70 मिसाइलें यूक्रेन पर दाग दीं। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के चलते कीव को आपातकाल ब्लैकआउट करना पड़ा।