काबुल की जेल में बंद है ISIS में शामिल होने गई निमिषा, मां भारत में चाहती है बेटी पर मुकदमा
by
written by
28
केरल सरकार द्वारा 2016 में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों- IB, NIA और RAW से संपर्क करने के बाद केरलवासियों के आईएस में शामिल होने की खबरें सामने आईं। राज्य से 19 लापता लोगों के बारे में रिपोर्ट की सत्यता के बारे में और कुछ रिश्तेदारों के अनुसार माना जाता है कि वह आईएस में शामिल हो गई थी।