नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के कंट्रोल रूम में प्रखण्ड सआदतगंज के नवनियुक्त वार्डनों का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया गया

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India।नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के कंट्रोल रूम में प्रखण्ड सआदतगंज के नवनियुक्त वार्डनों का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपनियंत्रक अनीता प्रताप के समक्ष नवनियुक्त वार्डनों ने कर्तव्यों का निर्वाहन, पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा की शपथ ली तथा चीफ वार्डन  अमरनाथ मिश्रा द्वारा नवनियुक्त वार्डनों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने प्रखण्ड सआदतगंज में गत दिनों भर्ती हुए नए सेक्टर वार्डनों एवं नवीनीकरण किए गए वार्डनों का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया। जिसमें सभी वार्डनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात उपनियंत्रक  अनीता प्रताप के कर कमलों द्वारा नियुक्ति-पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर श्रीमती अनीता प्रताप ने उपस्थित वार्डनों का आवाहन करते हुए कहा कि देशहित में आप सभी निष्काम भाव से आगे आएं और जन सहयोग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक ऋषि कुमार, ममता रानी, डिवीजनल वार्डन चौक सुनील कुमार शुक्ला, डिप्टी डिवीजनल वार्डन सआदतगंज हरीश चंद्र ने भी अपने विचार रखे।

शपथ-ग्रहण प्राप्त करने वाले सेक्टर वार्डनों में मुख्य रूप से सर्वश्री रामगोपाल सिंह, दिनेश मोहन माथुर, संतोष सिंह, एच आई नक़वी, शैलेंद्र यादव, विनोद कुमार सोनकर, विजय कुमार अरोड़ा, आदित्य कुमार रावत, हिमांशु गुप्ता, अरुण विजय, मोहम्मद शाबीर , अनीता मिश्रा, सरोज वाजपेई, जमाल मिर्ज़ा, सैय्यद मोहम्मद नदीम, आजमुद्दीन सिद्दीकी, विनोद कुमार, ओम प्रकाश गौतम आदि के साथ पंकज पंत, राजकुमार, अजय कुमार मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment