दिल्ली में ऑटो चलाकर ऑफिस जाती हैं ये महिला अधिकारी, छोड़ी सरकार से मिली बुलेट प्रूफ गाड़ियां
by
written by
64
अमेरिकी अधिकारी रुथ होल्म्बर्ग ने कहा, ” मेरे लिए डिप्लोमेसी हाई लेवल पर नहीं है। डिप्लोमेसी का मतलब है लोगों से मुलाकात करना, उन्हें जानना और उनके साथ एक रिश्ता कायम करना है। ये सब मैं ऑटो चलाते हुए कर सकती हूं।”