फिलस्तीनी शख्स ने इज़राइल के तीन नागरिकों की हत्या की, हमलावर भी मारा गया
by
written by
23
यह हमला वेस्ट बैंक के एरियल बस्ती में हुआ। हमले में इज़राइल के तीन नागरिक जख्मी भी हुए हैं। इज़राइल के एक सैनिक ने फलस्तीनी को उस वक्त गोली मार दी, जब वह कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था।