12
जयपुर, 11 जून। मानसून ने भले ही अभी तक राजस्थान में दस्तक न दी हो, मगर इन दिनों सूबे का सियासी मौसम कई रंग दिखा रहा है। जयपुर मेयर प्रकरण 20 करोड़ की डील तक पहुंच गया। वहीं, राजस्थान सियासी संकट 2021 के बादल भी मंडराते दिख रहे हैं।