“ब्रिटेन में पुतिन का स्लीपिंग सेल”, हर तरफ फैले हैं रूस के जासूस, कोई वेटर तो कोई कैब ड्राइवर बनकर छिपा, रिपोर्ट में शॉकिंग खुलासे
by
written by
13
Russian Spies in UK: ब्रिटेन में रूसी जासूसों के मौजूद रहने से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि जासूसों की संख्या एक हजार तक है। ये लोग पूरे देश में छिपे हुए हैं। जासूस कैब ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम कर रहे हैं।