उत्तर पश्चिमी तुर्किये में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के 8 लोगों की झुलसकर मौत!
by
written by
22
गवर्नर याकुप कैनबोलाट ने कहा, बर्सा प्रांत के यिल्दिरिम जिले में एक चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल में मंगलवार की देर रात आग लग गई। पीड़ितों में एक वर्ष से लेकर 10 साल की उम्र के छह भाई-बहन, उनकी 31 वर्षीय मां और 10 और 11 साल की दो चचेरी बहनें थीं।