जम्मू कश्मीर: डोडा में चिनाब नदी में गिरी कार, 4 लोगों के डूबने की आशंका
by
written by
24
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक कार हादसा हो गया है। दरअसल ये कार फिसलते हुए चिनाब नदी में गिर गई है, जिसमें कम से कम 4 लोगों के डूबने की आशंका है। इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने दी है।