24
Iran conducted missile test: अभी कुछ दिनों पहले ही सऊदी अरब पर हमले की आशंका के बीच ईरान ने अपनी प्रसिद्ध जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहरा कर जंग का ऐलान कर दिया था। तब से दोनों देशों के बीच तनाव का दौर जारी है। ईरान की जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा तभी फहराया जाता है, जब उसे किसी देश के खिलाफ जंग का ऐलान करना होता है।