चौराहे पर मना रहे थे जन्मदिन, केक काटा और वहीं फेंक दिया, पुलिस ने साफ़ कराई सड़क, देखें वीडियो
by
written by
18
मामला शुक्रवार देर रात का है। राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर 3-4 युवक केक काटकर जश्न मना रहे थे। वे इसके बाद केक को वहीं सड़क पर फेंककर जाने लगे, जिसे देखकर गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी वहां पहुंचे। इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटा और उन्हीं से सड़क की सफाई कराई।