यूपी: 2.3 फीट लंबा लड़का और उसकी गुड़िया जैसी दुल्हन, रब ने बना दी जोड़ी, हापुड़ से सामने आईं निकाह की तस्वीरें
by
written by
36
हापुड़ में हुए इस निकाह की खासियत ये है कि दूल्हे की लंबाई करीब 2.3 फीट है, वहीं उसकी पत्नी भी उतनी ही लंबी है। इनकी इंगेजमेंट तो अप्रैल 2021 में हो गई थी लेकिन वह शादी के लिए इसलिए रुके क्योंकि लड़की अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहती थी।