CISF के 2 डॉग 10 साल की सर्विस के बाद हुए रिटायर, जवानों ने किया सम्मानित, देखें VIDEO
by
written by
29
CISF Dogs: CISF के 2 डॉग्स को 10 साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिया गया है। इन दोनों डॉग्स को जवानों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया है और उन्हें मेडल पहनाया गया है। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान और अधिकारी डॉग्स को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देते दिखे।