Kiran Kumar Birthday: किरण कुमार जिन्होंने पिता की विरासत को बढ़ाया आगे, टीवी से लेकर सिनेमा जगत के रहे चहेते
by
written by
33
Kiran Kumar Birthday: फिल्मों के मशहूर विलेन किरण कुमार का आज 69वां जन्मदिन है। उन्होंने बड़े पर्दे के अलावा टीवी पर भी बेहतरीन काम किया है। फिल्मों में ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आए लेकिन कई फिल्म में भाई और बाप का किरदार भी बखूबी तरीके से निभाया।