RRR Movie: जापान में मेगा पावर स्टार राम चरण के प्रति दिखीं लोगों की दिवानगी, फैंस ने दिया अनोखा सरप्राइज
by
written by
30
RRR Movie: अभिनेता राम चरण अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के लिए जापान पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनकी प्रति लोगों की दिवानगी देखने को मिल रही है। जापानी फैंस ने मेगा पावर स्टार की बेहद ही खास मर्चेंडाइस भी बनवाई है। इसमें टी-शर्ट, बोतल समेत कुकीज के पैकेट भी शामिल है।