323
लखनऊ,समाचार10 India। प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज धनंजय कुमार पांडेय के कुशल नेतृव में काम कर रही उनकी पुलिस टीम के हाथ 6 अगस्त 2021 को एक कामयाबी उस वक़्त हासिल हुई जब वजीरगंज पुलिस टीम ने 1 शातिर अभियुक्त को 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्त में आया अभियुक्त जनपद मुज़फ्फर नगर का बताया जा रहा है जिसका नाम फैसल है।बताया ये भी जा रहा है कि अभियुक्त फैसल अपने शौक को पूरा करने के लिए अवैध तरीके से स्मैक बेचने के काम को अंजाम देता था।इसके पास से ओपो कंपनी का 1 अदद मोबाईल फोन व 950 रुपये भी बरामद हुए हैं।अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 256/2021 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।