“कर्नाटक में 40% कमीशन की चोरी, न पीएम ने कोई एक्शन लिया न सीएम ने,” राहुल गांधी का तीखा हमला
by
written by
19
राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलाले गेट में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज कर्नाटक में किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकती। राहुल गांधी ने कहा कि 13000 स्कूल संघों से 40 फीसदी कमीशन लिया गया, लेकिन ना तो प्रधानमंत्री और ना ही सीएम ने की कोई कार्रवाई की है।