बैंक ऑफ बड़ौदा -बॉब वर्ल्ड “सुर मिलाप” में सजी संगीत की महफ़िल

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। बैंक ऑफ बड़ौदा -बॉब वर्ल्ड “सुर मिलाप” कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श हॉल में जादुई संगीतकारों की महफ़िल सजी।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इस सतरंगी संगीत कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के जादुई झनकारो और लयों से सभी के दिलों को सराबोर ही नहीं किया बल्कि सुनने वाले इसमें मदहोश हो गये
भारतीय शास्त्री संगीत ने अपनी छठा बिखेरते हुए सभी को अपने आगोश में ले लिया।

सभी लोग बॉब वर्ल्ड के सुर मिलाप में विश्व प्रसिद्ध कलाकार  देबाशीष भट्टाचार्य के स्लाइड गिटार के धुनों से मंत्रमुग्ध थे तथा प्रवीण गोडखिंडी की सुरीली बांसुरी की धुन भगवान श्री कृष्ण की मुरली की याद दिला रही थी प्रत्येक धुन भगवान को नमन कर रही थी बनारस घराने के  राम कुमार मिश्रा के तबले की जुगलबंदी प्रत्येक के हृदय को प्रफुल्लित कर रही थी इसके साथ पंजाबी तड़के के साथ लखविंदर वडाली सूफी संगीत के साथ आधुनिक धुनों से सभी को आनंदित किया ।

इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट कार्यलय से सी.जी.एम.  पुरुषोत्तम, अंचल प्रमुख  बृजेश कुमार सिंह, उपांचल प्रमुख एपी दास, उप महाप्रबंधक बलबीर सिंह लूथरा, टी.पी सिंह, रचना मिश्रा, रंजीत कुमार झा, संजय वर्मा शामिल हुए |
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक एवं स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया | संयोजक के रुप में समीर कुमार ओझा क्षेत्रीय प्रमुख लखनऊ मेट्रो शंकर महतो क्षेत्रीय प्रमुख लखनऊ जिला, मनोज शर्मा शामिल हुए |

You may also like

Leave a Comment