ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जांचें करवाई और दवाएं वितरण किए

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। कुतुबपुर मदरसा निकट जामा मस्जिद डालीगंज लखनऊ में ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा जनाब मिर्जा इसरार साहब की अगुवाई में रेस्पिरेटरी विभाग के.जी.एम.यू के सहयोग से एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया!
इस शिविर में लगभग 400 मरीज को जांच के बाद फ्री दवाएं दी गई, चिकित्सा शिविर में खास तौर पर नेत्र जांच, शुगर जांच, बी पी जांच, सी.बी.सी, टाइफाइड, यूरिक एसिड, थायराइड और ईसीजी जांच निशुल्क हुई है।
सिल्वर जुबली हॉस्पिटल से वैक्सीनेशन टीम भी बुलवाया गया, जिसमें तकरीबन 50 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज और कुछ को बूस्टर डोज लगे है।

इस मौके पर डॉक्टर अंकित, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ सैयद अहमद अरशद, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सैयद मोहम्मद शारिक, डॉक्टर महमूद हुसैन, डॉक्टर जीशान, डॉक्टर परवेज, डॉक्टर गुंचा खान, हुसैन अहमद, मोहम्मद शाज़ेब, और भाई रियाजुल हक साहब की तरफ से लैब की पूरी टीम, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन टीम, और पूजा पांडे पूर्व पार्षद, जावेद खान वर्तमान पार्षद, जुनैद खान, भाई अभिषेक आदि लोगों के मेहनत लगन और सहयोग से यह निशुल्क कैंप लगाया गया ।

इस शुभ अवसर पर संस्था की ओर से शफक अल्वी, मुफ्ती अब्दुल मुहीत, मसी अंसारी, मुफ्ती मशकुर हुसैन, अंसार उल हक मोहम्मद सानी, मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद सालिस, मोहम्मद मोईन मुफ्ती अबुल कासिम आदि लोग मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment