15
सीकर, 8 अगस्त। सुबह करीब साढ़े चार बजे रहे थे…। श्री खाटूश्यामजी मंदिर के पट खुले ही थे…। श्याम दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालू कतार में खड़े थे…। श्याम भक्तों की भीड़ दिन उगने के साथ-साथ बढ़ती जा रही थी…।