26
गोरखपुर,26 जुलाई:अब गोरखपुर में प्रवेश करने वालों को भारतीय संस्कृतियों की झलक दिखाई देगी।यहां के सभी प्रवेश द्वार पर अब महापुरुष,साधु व संतो की आकृति दिखाई देगी। प्रवेश के छह रास्तों पर भव्य प्रवेश द्वार की डिजाइन बना ली गई है।