इसी को कहते हैं लखनऊ की गंगा जमुना तहजी

by Vimal Kishor

लखनऊ। हिंदू-मुस्लिम सम्मिलित भंडारा बड़े मंगल के उपलक्ष में बड़े धूमधाम से सिपेट चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में सभी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हरदास की हम उन सभी भाइयों के शुक्रगुजार हैं की सभी भाइयों ने इस भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेहनत और मशक्कत से भंडारे में सहयोग किया
आज चौथे बड़े मंगल के उपलक्ष्य में नादरगंज सीपैड चौराहे के पास कुछ मुस्लिम भाइयों ने बड़े मंगल का विशाल भंडारा किया भंडारे में छोले चावल बुंदिया और पानी के पाउच ठंडे थे लोगों को खिलाया और पिलाया नादरगंज सीपेड चौराहे पर किया गया जिसमें आमिर ट्रेडर्स और उनके साथियों ने मिलकर इस भंडारे को विशाल तरीके से सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने यह मिसाल कायम की मुस्लिम होते हुए भी भंडारे का आयोजन किया जिसमें आमिर अली ट्रेडर्स. राम नरेश गुप्ता. फैजल खान. तसबुल अली . मोनू खान. अमित थापा. ऋषभ श्रीवास्तव. साहिर अहमद. रकीब अहमद. मोहम्मद इकराम. मुन्ना खान.
वारसी. सभी भाइयों ने इस भंडारे में सहयोग किया बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ

You may also like

Leave a Comment