9
चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सेक्टर-88 स्थित पूर्व प्रीमियम अपार्टमेंट की बिल्डिंग में एक फ्लोर पर पार्टी चल रही थी। वहीं, फ्लैट नंबर-1404 में एक युवक के साथ लिव इन में रहने वाली युवती का युवक से झगड़ा हो गया।