लखनऊ में Birthday पार्टी में अधाधुंध हवाई फायरिंग का वीडियो Internet पर वायरल,मुकदमा दर्ज;पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोलो- अपराध में डूबा है UP

by Vimal Kishor

 

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीदपथ स्थित पलासियो माल के पास गुरुवार देर रात बर्थ-डे पार्टी में लग्‍जरी कार सवार युवक जश्न मना रहे थे। इस बीच असलहा लहराते हुए एक युवक ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों के तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शुक्रवार रात इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आयी।

क्षेत्र के चौकी प्रभारी जितेंद्र गुप्ता की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पड़ताल में पता चला कि जन्मदिन मनीष तिवारी नाम के युवक का था। वहीं फायरिंग करने वाले आरोपित का नाम नीरज बताया जा रहा है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि माल के पास लगे सीसी कैमरों और वायरल वीडियो के आधार पर कार सवारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अराजकता का अड्डा बना शहीदपथ :

शहीदपथ सुशांत गोल्फ सिटी का इलाका अराजकता का अड्डा बन गया है। अकसर अहिमामऊ पुल के आस पास शराब की दुकानों के पास लगे ठेलों पर शाम से ही खुले आम लोग जाम लड़ाने लगते हैं। वहीं, पलासियो माल के आस पास भी यही माहौल रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है। जिसके कारण आए दिन हंगामा और बवाल होता रहता है।

बर्थ-डे पार्टी जहां मनाई जा रही थी वहां दर्जनों लग्‍जरी कारों का काफिला था। बताया जा रहा है कि मौके पर मनीष के बड़ी संख्या में दोस्त मोजूद थे। इसमें से कई के हाथों में असलहे थे जो लहरा रहे थे। लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग सिर्फ नीरज सिंह ने की थी। कई रईशजादे नशे में धुत थे। कार की छत पर खड़े होकर और कुछ गाड़ियों की सनरूफ खोलकर मोबाइल से फोटो-वीडियो बना रहे थे। वहीं, कुछ नीचे डांस करने में जुटे थे। हो-हल्ला मचा रखा था। आस पास अराजकता का माहौल था।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो को किया ट्वीट : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रात में वायरल वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि यूपी अब अपराध में डूबा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment