8
बीजिंग, 21 मार्च: दक्षिण चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार को 133 लोगों ले जा रहा एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 यात्री विमान में 133 लोग सवार थे। विमान पहाड़ों पर जा गिरा है।