अपराधियों की धरपकड़ में ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

by Vimal Kishor

 

समाचार10 India l लखनऊ में लंबे समय से सक्रिय मोबाइल फोन चोरों को लखनऊ कमिश्नरेट की घेराबंदी के कारण पकड़े गए इस गैंग के 20 वर्षीय युवक इसके सदस्य हैं जो लोगों के मोबाइल फोन छीन कर भाग जाते थे l आपको बता दें कि थाना ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा दो शातिर अपराधियों को जिन्होंने दो पहिया वाहन 6 मोबाइल व ₹700 बरामद के आरोप में गिरफ्तार किया गया l

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु दिए गए आदेशों और निर्देशों के अंतर्गत सोमेन बर्मा पुलिस उपायुक्त (प0) व चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस आयुक्त (प0) के निर्देशन में इंद्र प्रकाश सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देश पर हरिशंकर चंद्र प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के द्वारा दिए गए आदेश का पालन कराए जाने हेतु थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सीएमएस स्कूल हरदोई रोड के पास आसिफ उर्फ बन्ना पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी हाता सितारा बेगम थाना ठाकुरगंज लखनऊ व शारिक अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी बंबा घर मलाही टोला गांव घाट थाना ठाकुरगंज लखनऊ l

दोनों अपराधी से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन स्कूटी जिसका नंबर UP 32 JS 4769 एवं पीर बुखारा में जिम के नीचे से एक लड़की का VIVO कंपनी का मोबाइल छीना था I इन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वही उपरोक्त गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा धन राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है |

You may also like

Leave a Comment