प्यामे इन्सानियत फोरम की ओर से लखनऊ जेल में चश्मों का वितरण

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। कुछ महीने पहले प्यामे इन्सानियत फोरम ने जिला कारागार लखनऊ जेल में नेत्र शिविर लगा कर 74 कैदियों की जांच की गई थी। उन्हें चश्मों की जरूरत थी। उसी कार्य को पूरा करते हुए प्यामे इन्सानियत फोरम ने जुनैद कुरैशी और आफताब आलम (सभासद)अकबरी गेट के सहयोग से आज कैदियों के बीच चशमों का वितरण किया।वहीं, ईमानदारी से काम करने वाले आदर्श जेल के अधिकारियों अजय राय जेलर, तीनों डिप्टी जेलरों को प्यामे इन्सानियत फोरम ने गुलदस्ता भेंट कर के धन्यवाद दिया। जिनकी वजह से यह कार्य संभव हो सका।

इस मौके पर डॉ0 इश्तियाक कुरैशी के बेटे जुनैद कुरैशी ने कहा कि ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत फोरम लगातार बड़े पैमाने पर लोगों की मानवता के नाम पर मदद करता रहा है। प्यामे इन्सानियत फोरम जो कई वर्षों से चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। यह कार्य सद्भाव एवं सहिष्णुता को बढ़ावा देता है इस दौरान संगठन के कोआरडीनेटर शफीक चैधरी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और उनके साथ विशेष रूप से मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद अमीन आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment