केनस्टार ने उतारे नए 5-स्टार वॉटर हीटर्स, बीस प्रतिशत ज़्यादा गर्म पानी के साथ तेज़ हीटिंग का वादा

वॉटर हीटर्स के साथ केनस्टार ने अपना नया कैंपेन “बाथ बन जाए” भी पेश किया

by Vimal Kishor

 

 

नई दिल्ली,समाचार10 India। भारत के सबसे भरोसेमंद होम अप्लायंसेज़ ब्रांड्स में से एक केनस्टार ने वॉटर हीटर्स की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। आधुनिक भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किए गए ये वॉटर हीटर्स न सिर्फ़ पानी को तेज़ी से गरम करते हैं, बल्कि ज़्यादा आउटपुट देते हैं और बिजली की बचत भी सुनिश्चित करते हैं। इस तरह उपभोक्ताओं को सम्‍पूर्ण स्‍नान का एक संतोषजनक और अनुभव मिलता है। लॉन्च के साथ ही केनस्टार ने अपना नया कैंपेन “बाथ बन जाए” पेश किया है। यह कैंपेन उस आम परेशानी पर ध्यान दिलाता है जब पारंपरिक वॉटर हीटर से पानी कम पड़ जाता है और नहाना अधूरा रह जाता है। केनस्टार के नए वॉटर हीटर इस कमी को दूर करते हुए हर स्‍नान को पूरा और आनंददायक बनाते हैं।

नई रेंज स्वर्ल हीट टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 20 प्रतिशत ज़्यादा गर्म पानी देती है। हाई डेन्सिटी पफ इन्सुलेशन की वजह से गर्माहट 10 प्रतिशत अधिक समय तक बनी रहती है और बिजली की खपत कम होती है। वहीं जर्मन ब्लू सफायर टेक्नोलॉजी हीटर के जीवनकाल को 40 प्रतिशत तक बढ़ाकर इसे और टिकाऊ बनाती है। पूरी रेंज 5-स्टार बीईई रेटिंग के साथ आती है, जिससे बिजली के बिल में भी अच्छी बचत होती है। उपभोक्ताओं के भरोसे के लिए कंपनी 7 साल की टैंक वारंटी भी दे रही है।

इस अवसर पर केनस्टार के सीईओ सुनील जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से भारतीय घरों की ज़िंदगी को स्मार्ट, स्टाइलिश और टिकाऊ होम सॉल्यूशंस के ज़रिए बेहतर बनाना रहा है। नई वॉटर हीटर श्रृंखला के साथ हम अपना यह वादा निभा रहे हैं दृ ‘तेज़ गर्माहट, लंबे समय तक भरोसेमंद साथ। यह श्रृंखला उपभोक्ताओं की मुख्य ज़रूरतों जैसे तेज़ गर्म पानी, ऊर्जा की बचत और सुरक्षा पर अपना ध्‍यान केन्द्रित करती है। साथ ही डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में नए मानक स्थापित करती है। यह पोर्टफोलियो हमारे इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि के प्रति समर्पण का प्रमाण है, जो हर स्‍नान को सम्पूर्ण और आनंददायक अनुभव बना देगा।”

नई रेंज को 3 लीटर से लेकर 100 लीटर तक की क्षमता में पेश किया गया है। इस लाइन-अप में स्टोरेज वॉटर हीटर, इंस्टेंट वॉटर हीटर, टैंकलेस वॉटर हीटर, गैस वॉटर हीटर और इमर्शन रॉड्स जैसे कई विकल्प शामिल हैं। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस यह पूरी रेंज 8-बार प्रेशर कम्पैटिबिलिटी के साथ आती है, जो आधुनिक शहरी घरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

सुरक्षा के लिहाज़ से भी यह रेंज पूरी तरह उन्नत है। 7-लेवल सेफ्टी शील्ड के अंतर्गत इसमें थर्मल कट-आउट प्रोटेक्शन, आईपीएक्स4 स्प्लैश-प्रूफ डिज़ाइन और मल्टी-फंक्शनल वाल्व जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ये सभी फीचर्स उपभोक्ताओं को सुरक्षित और बेफिक्र अनुभव प्रदान करते हैं।

डिज़ाइन की दृष्टि से भी यह कलेक्शन विशेष है। इसमें आर्ट सीरीज़ के वुडन फिनिश और ओरिस सीरीज़ के चार आकर्षक रंगकृस्‍नो व्‍हाइट, गोल्डन येलो, कोकोआ ब्राउन और ओशन ब्लू उपलब्ध हैं। यानी सुरक्षा, परफॉर्मेंस और स्टाइलकृतीनों का परफेक्ट मेल।

You may also like

Leave a Comment