1
लखनऊ,समाचार10 India। विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने शंकरपुरवा-2 क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में सीवर लाइन के लेवल डिफरेंस से जुड़ी समस्या प्रमुखता से सामने आई।
विधायक श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले 7 से 10 दिनों के भीतर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में जीएम जलकल, जीएम जल निगम, नगर निगम के मुख्य अभियंता एवं स्वेज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव इन सभी अधिकारियों के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि शंकरपुरवा-2 में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन का निर्माण होना चाहिए या फिर नई सीवर लाइन डाली जाए।
स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस त्वरित संज्ञान और समस्या जल्द हल होने की उम्मीद जताई है।