लखनऊ,समाचार10 India। “शाप अब भी ज़िंदा है”_ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली गुजराती थ्रिलर ‘वश’ की अगली कड़ी ‘वश विवश लेवल 2’ का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। 2023 में आई इस सुपरनैचुरल थ्रिलर ने गुजराती सिनेमा के परिदृश्य को बदल दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और बेस्ट गुजराती फिल्म का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।
फिल्म के देशव्यापी प्रमोशन्स के तहत ‘वश विवश लेवल 2’ की रिलीज़ से पहले इसके कलाकार हाल ही में लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की, प्रशंसकों से मुलाकात की और नवाबी शहर की तहज़ीब, समृद्ध इतिहास और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।‘वश विवश लेवल 2’ का लेखन और निर्देशन कृष्णदेव याग्निक ने किया है, जबकि इसके निर्माता कल्पेश सोनी और क्रुणाल सोनी हैं। फिल्म 27 अगस्त 2025 को पूरे भारत में रिलीज़ होगी। गुजराती में यह ‘वश लेवल 2’ और हिंदी में ‘वश विवश लेवल 2’ के नाम से प्रदर्शित होगी।
फिल्म में जानकी बोडीवाला, हितेन कुमार, हितु कनोडिया, मोनल गज्जर, चेतन दईया और प्रेम गढ़वी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस बार की कहानी पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक, भावनात्मक गहराई से भरी और अलौकिक रहस्यों से सराबोर होगी।
जानकी बोडीवाला ने कहा, “लखनऊ की शांति और अपनापन दिल को छू जाता है। यहां आते ही ऐसा लगता है कि आपका सच्चे दिल से स्वागत हो रहा है। ‘मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं_यह सच में महसूस होता है। भागदौड़ भरे महानगरों से आने के बाद लखनऊ की हरियाली और ताज़ी हवा बेहद सुकून देती है। यहां के लोगों की तहज़ीब अद्भुत है। मैंने रॉयल कैफे का फालूदा भी चखा और वह मुझे बहुत पसंद आया। पहले भाग की सफलता के बाद अब ‘वश विवश लेवल 2’ को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह गुजराती सिनेमा को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगी।”
हितु कनोडिया ने कहा, “लखनऊ की गर्मजोशी और शिष्टाचार बेमिसाल है। जहां भी गए, लोगों ने हमें सम्मान और जिज्ञासा से स्वागत किया। हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और हमें पूरा विश्वास है कि यह दर्शकों को शुरू से अंत तक रोमांचित रखेगी। इसकी कहानी और किरदार इतने प्रभावशाली हैं कि हर दर्शक खुद को इसका हिस्सा महसूस करेगा।”
हितेन कुमार ने कहा, “लखनऊ धरोहरों से समृद्ध है। इसकी भव्य इमारतें और लोगों की बातचीत का सलीका हमेशा गहरी छाप छोड़ता है। हमारी फिल्म खुद भी इतनी रोमांचक और दिमाग़ हिला देने वाली है कि एक भी पल मिस नहीं किया जा सकता। यह कहानी हमारी संस्कृति से गहराई से जुड़ी है और आज भी उतनी ही प्रासंगिक है।”मोनल गज्जर ने कहा, “लखनऊ से मेरा पुराना नाता है और मैं कह सकती हूं कि यह वाकई एक नवाबी शहर है। यहां के लोग बहुत प्यार और मेहमाननवाज़ी से पेश आते हैं। ‘वश लेवल 2’ के साथ मैंने इस गर्मजोशी को फिर से महसूस किया। साथ ही यहां की प्रसिद्ध खुशबू (फ्रेगरेंस) खरीदकर मैं बेहद खुश हूं।”
लखनऊ में अपनी छाप छोड़ने के बाद, फिल्म की टीम अब देशभर के दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।फिल्म ‘वश लेवल 2’ (गुजराती) और ‘वश विवश लेवल 2’ (हिंदी) 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।