लखनऊ,समाचार10 India। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मंगलवार को आयोजित बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन मुख्यालय प्रभारी वीर पाल सिह भदौरिया को प्रदेश अध्यक्ष अवध बनाया गया। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में वीर पाल सिंह भदौरिया ने कहा कि अवध प्रदेश में किसी भी जिले में जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष तहसील, अध्यक्ष नहीं रहने से संगठन शून्य या निष्क्रिय हो गया था। मैं तीन महीने में संगठन को हर जिलों में मजबूत बनाने का ?संकल्प लेता हूं।
मैं राजधानी लखनऊ में सक्रिय टीम बनाकर संगठन को फिर से मजबूत करूंगा। उन्होंने बताया कि वह महिला प्रकोष्ठ, अधिवक्ता प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अवध अमरेन्द्र सिंह परमार को राष्ट्रीय संगठन में नयी जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर नव नियुक्त अवध प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की उदारता है कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह राष्ट्रीय अध्यक्ष कोर कमेटी अध्यक्ष, पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिह, संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू, पर्यवेक्षक कैप्टन डी एस राठौड़, पर्यवेक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया, आईटी सेल चीफ पारस चौहान, राष्ट्रीय कोर कमेटी का आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन को प्रदेश अध्यक्ष अवध की जिम्मेदारी सौंपी। मैं पूरी इमानदारी से काम करुंगा।