जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ में नवीन पीजीडीएम बैच के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रारंभ

ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। जयपुरिया प्रबंध संस्थान, लखनऊ ने नवीन शैक्षणिक सत्र के पीजीडीएम, पीजीडीएम ( Retail Management ) एवं पीजीडीएम ( Financial Services ) पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम 30 जून से 12 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है “शिक्षा के माध्यम से संकल्प शक्ति”, जो विद्यार्थियों में संकटों में स्थिरता, विकासशील दृष्टिकोण तथा समग्र व्यक्तित्व निर्माण को प्रोत्साहित करती है।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन की मजबूत नींव प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों से आने वाले अनुभवी अतिथि वक्ता विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिनमें परमोद कमलानी, साझेदार, ईवाय रणनीति एवं लेनदेन ; प्राची बवाड़ी गर्ग, निदेशक – मानव संसाधन, क्रिसिल लिमिटेड ;हरीश अय्यर, समावेशन एवं विविधता विशेषज्ञ ; सत्यजीत सिंह, उत्पाद प्रमुख,जिओहॉटस्टार ; ऋतु शर्मा, प्रतिभा रणनीति प्रमुख, ब्रिलियो एवं डॉ. मोहित शर्मा, सह-निदेशक – मानव संसाधन, सिनर्जी कंसल्टिंग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

यह दो सप्ताहीय कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को संस्थान, उसकी कार्यशैली और मूल्यों से परिचित कराता है बल्कि उन्हें मानसिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में भी प्रेरित करता है। जयपुरिया लखनऊ इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संकल्प दोहराता है कि वह विद्यार्थियों को एक सशक्त, उत्तरदायी एवं उद्योग के अनुकूल प्रबंधक के रूप में तैयार करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इसमें विविध गतिविधियाँ जैसे अभिभावकों के साथ संवाद, उद्योग विशेषज्ञों के प्रेरक सत्र, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा निवारण पर कार्यशालाएं, सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े सत्र, दल निर्माण हेतु गतिविधियाँ – “तलाश”, खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक संध्या और नवागंतुकों के लिए स्वागत समारोह सम्मिलित की गई हैं

You may also like

Leave a Comment