लखनऊ,समाचार10 India। देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शुमार नारायणा ग्रुप ने सोमवार को लखनऊ के गोमती नगर में अपने नवीनतम और अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। यह सेंटर इंजीनियरिंग (IIT-JEE), मेडिकल (NEET), फाउंडेशन और ओलंपियाड जैसी परीक्षाओ ं की तैयारी कर रहे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी शिक्षकवृंद और अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन समारोह गोमती नगर स्थित सीपी-4, विराज खंड (हनिमन चौराहा के पास) पर आयोजित हुआ, जिसमें अभिभावकों, छात्रों, शिक्षाविदों और समाज के प्रमुख लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पी. शरणी (डायरेक्टर, नारायणा ग्रुप) तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पी. प्रमिला (अकादमिक डायरेक्टर, नारायणा ग्रुप), श्याम भूषण (नेशनल अकादमिक हेड, नारायाणा कोचिंग सेंटर) और राकेश यादव (वाइस प्रेसिडेंट, नारायाणा कोचिंग सेंटर शामिल रहें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी. शरणी ने कहा, “नारायणा ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार गुणवत्ता और समर्पण का परिचय दिया है, वह अनुकरणीय है। लखनऊ जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से समृद्ध शहर में इस सेंटर की स्थापना से छात्रों को सफलता की दिशा में नया मार्ग मिलेगा। यह न केवल एक शिक्षण केंद्र है, बल्कि यह छात्रों के सपनों को साकार करने का आधार बनेगा।”
डॉ. पी. प्रमिला ने अपने संबोधन में कहा, “नारायणा ग्रुप का उद्देश्य केवल पढ़ाई कराना नहीं, बल्कि हर छात्र की पूरी शैक्षणिक यात्रा मे उसका सच्चा मार्गदर्शक बनना है। लखनऊ सेंटर में छात्रों को जिस प्रकार की व्यक्तिगत देखरेख, आधुनिक डिजिटल लर्निंग और मानसिक प्रेरणा मिलेगी, वह उन्हें न केवल परीक्षाओं में, बल्कि जीवन मे भी सफल बनाएगी।”
श्याम भूषण (नेशनल अकादमिक हेड) ने कहा: “हम लखनऊ में इस अत्याधुनिक सेंटर की स्थापना कर बेहद गौरवान्वित हैं। यह केवल एक कोचिंग सेंटर नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हाल ही में हमारे छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है – NEET 2025 में हमारे 2 छात्रों ने AIR टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया, और 1200 से अधिक छात्रों ने प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाया। वहीं JEE Advanced 2025 में 5 छात्रों ने AIR टॉप 10 में स्थान पाया और 5000 से ज्यादा छात्रों ने कालिफाई किया, जिनमें से 50 से अधिक ने IIT Bombay और Delhi में सीटें अर्जित कीं। ये उपलब्धियाँ हमारे प्रतिबद्ध शिक्षकों, नवोन्मेषी शिक्षण प्रणाली और छात्रों की मेहनत का परिणाम हैं। हम चाहते हैं कि लखनऊ सेंटर भी इन्हीं मानकों पर खरा उतरे और यहां से भी भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक निकलें, जो न केवल परीक्षा में, बल्कि जीवन में भी सफल हों।”
राकेश यादव (वाइस प्रेसिडेंट) ने अपने वक्तव्य में कहा, “नारायणा ग्रुप का विस्तार उत्तर भारत मे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। लखनऊ सेंटर में हम छात्रों को दक्षिण भारत की सी0ओ0 बैच वाली शिक्षा प्रणाली पहली बार उत्तर प्रदेश में प्रदान की जा रही है जिससे केवल उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए समग्र विकास पर बल देंगे। यह सेंटर हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण नाण है कि हम देश के हर कोने में श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहते हैं।
कार्यक्रम में नारायणा ग्रुप की ओर से संस्थान के डिजिटल शिक्षण मॉडल की प्रस्तुति दी गई, जिसमें कोर्स संरचना, शिक्षक छात्र अनुपात, परीक्षा रणनीतियां और टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण पद्धति की जानकारी दी गई। छात्रों और अभिभावकों के लिए आयोजित संवाद सत्र में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। नारायणा ग्रुप पिछले 46 वर्षों से शिक्षा जगत में कार्यरत है और वर्तमान में इसकी 800 से अधिक इकाइयों माध्यम से देशभर में 6.5 लाख से अधिक छात्र शिक्षित हो रहे हैं। लखनऊ में इस नए सेंटर के शुभारंभ के साथ ही समूह ने उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है।