शहर का सबसे बड़ा रोजा इफ़्तार मस्जिद अज़हर अली इंसाफ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में संपन्न-हजारों लोगों ने शिरकत कर इतिहास रचा :-मुर्तजा अली

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। मस्जिद अज़हर अली इंसाफ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में बीते दिन मस्जिद कमेटी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के तमाम सम्मानित रोज़ा दारों, उलमाओं, बुद्धिजीवियों, सियासी रहनुमाओं, पत्रकार बंधुओं सहित हजारों लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सियासी रहनुमा पूर्व मंत्री जनाब शिवपाल यादव सहित तमाम मेहमानों का मस्जिद के सदर जनाब खालिद इस्लाम व जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा अली सिद्दीकी, संयोजक जब शेख अफजाल अहमद, मोहम्मद आमिर किदवई , रोहित अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल, मोइन अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर अख्तर सिद्दीकी, अब्दुल अहमद, जावेद सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, फहद अफजल, मोहम्मद कैफ, भोलू सिद्दीकी, तबीर अहमद सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, महिला विंग की अध्यक्ष हलीमा अज़ीम नौशाबा खान द्वारा स्वागत किया गया।

इफ़तार के उपरांत इमाम मोहम्मद सालेह, क़ुदरत उल्ला ख़ान मोहम्मद ज़ुबेर नसीबुद्दीन सिद्दीकी द्वारा नमाज़ अदा कराई गई। नमाज़ के उपरांत सदर खा़लिद इस्लाम, जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा़ अली एवं संयोजक जनाब शेख़ अफ़जा़ल अहमद द्वारा मुख्य अतिथि जनाब शिवपाल यादव को शाल उढा़कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जनाब शिवपाल यादव द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों को ईद के तोहफे के रूप में सेंवई शक्कर मेवा तथा कपड़े सहित राशन किट भी वितरित गए।

मस्जिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा़ अली ने पत्रकारों को बताया कि मस्जिद अज़हर अली की ओर से शहर की यह सबसे बड़ी इफ़तार पार्टी है इस इफ़तार पार्टी का उद्देश्य जहां सभी रोज़ेदारों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ बिठाया जाता है वही हिंदू व सिख भाइयों प्रेम प्रकाश वर्मा प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी ,रोहितअग़्रवाल ,मुरलीधर आहूजा ,पूर्व मंत्री हरपाल सिंह जगी ,प्रदीप सिंह बाबू ,विनु शुक्ला,राजेश्वर मिश्रा एडवोकेट ,और द्वारा भारी तादाद में पहुंच कर भाईचारे को मजबूत करते हैं। जनाब मुर्तजा़ अली ने बताया कि मस्जिद कमेटी अपने सीमित संसाधनों के बावजूद गरीबों और यतीम बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अंत में संयोजक जनाब शेख अफ़जा़ल अहमद ने सबका शुक्रिया अदा कर समापन की घोषणा की।

You may also like

Leave a Comment