मिशन सशक्तिकरण समिति ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

by Vimal Kishor

लखनऊ, समाचार10 India।मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ नमिता,मुख्य अतिथि भावना भारद्वाज, अध्यक्ष श्रीमती साधना मिश्रा लखनवी की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ ।

अपर्णा त्रिपाठी मासूम एवं नीरजा नीरू  के बेजोड़ व चुंबकीय मंच संचालन ने पूरे मंच को बांधे रखा। सभी कवित्री यों ने देश भक्ति के रंग में रंगी कविताओं से ,गीतों से, शेरो शायरीओं से मंच पर तिरंगे की गौरवमई आभा बिखेर दी।

प्रसिद्ध समझ सेविका एवम् कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नमिता सुंदर के द्वारा मिशन सशक्तिकरण समिति के अनेक क्षेत्रों में चल रहे अथक प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अंत में साधना मिश्रा लखनवी जी के अध्यक्षीय भाषण एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ ज्योत्सना सिंह के आभार ज्ञापन के द्वारा हर्षोल्लास के साथ कवि सम्मेलन का समापन हुआ।

You may also like

Leave a Comment