BARC TRP WEEK 25: नए किरदारों के संग ‘गुम है किसी के प्यार में’ की नई उड़ान, ‘अनुपमा’ को टक्कर देने के लिए तैयार
by
written by
30
BARC TRP Week 25 2023: सप्ताह भर टीवी शोज आपका मनोरंजन करते हैं और हर हफ्ते टीआरपी के नंबर बताते हैं कि दौड़ में कौन जीता और कौन फिसड्डी साबित हुआ। इस सप्ताह भी नंबर 1 का ताज ‘अनुपमा’ के पास है लेकिन बाकी लिस्ट में काफी उलटफेर हुई है। यहां देखिए लिस्ट…