कसोल से गायब हुआ यूपी का पर्यटक, अपहरण की आशंका, एसआईटी कर रही खोजबीन
by
written by
21
हिमाचल प्रदेश में घूमने गया यूपी का युवक वापस घर ही नहीं आया। आखिरी बार 31 दिसंबर को उसकी बात परिजनों से हुई थी। 2 जनवरी को लौटने वाला था। लेकिन एक जनवरी से ही फोन बंद आ रहा है। एसआईटी खोजबीन कर रही है। वहीं पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।