सीमा से 600 किमी दूर रूस के एयरबेस को उड़ाने वाला था यूक्रेन, मगर आ गया पुतिन का ये लड़ाकू विमान
by
written by
26
Russia Shot Down Ukraine’s Drone: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पिछले दो दिनों से यूक्रेन के साथ युद्ध को विराम देना चाह रहे हैं, लेकिन यूक्रेन है कि इस बीच और अधिक हमलावर हो गया है। इन दिनों अमेरिका और नाटो के कई हाईग्रेड हथियारों के बल पर यूक्रेन ने अपनी हमलावर क्षमता को बढ़ा लिया है।