तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में इस्तेमाल रॉकेट लॉन्चर लगा पुलिस के हाथ, पाकिस्तान से की गई थी सप्लाई
by
written by
16
पंजाब का तरनतारन जिला पाकिस्तान बॉर्डर से नजदीक हने की वजह से बेहद संवेदनशील जिला माना जाता है। पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षा एजेसियों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर हमले में रशियन मेड आरपीजी – 22 का इस्तेमाल किया गया था।