खिड़की का शीशा तोड़कर यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की छड़, चलती ट्रेन में मौत
by
written by
25
नीलांचल एक्सप्रेस सुबह करीब पौने नौ बजे दनवर सोमना इलाके से गुजर रही थी तभी एक लोहे की छड़ खिड़की का शीशा तोड़कर सामान्य डिब्बे में खिड़की के पास बैठे हरिकेश कुमार दुबे की गर्दन में जा घुसी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये।